पठानकोट(राकेश कुमार)
गुवाहटी—जम्मू तवी ट्रेन (15651) बुधवार सुबह पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंचने से कुछ मीटर पहले ही पटरी से उतर गई। ट्रेन के डी—रेल होने के बाद भी लोको—पायलट को इसकी भनक नहीं लगी और ट्रेन करीब 50 मीटर तक ट्रैक के उतर कर ही चली। इसके बाद मौके पर किसी व्यक्ति ने इसे देखा तो तुरंत लोको पायलट को इसकी जानकारी दी।