जालंधर(हलचल नेटवर्क)
नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाईंडर मनजीत सिंह रोमी को हाँगकाँग की अदालत ने झटका दिया है। अदालत ने रोमी की भारत के हवाले करने की आज्ञा दे दी है। हैं पंजाब पुलिस अब उसे जल्द ही भारत ले कर आएगी।
दरअसल पंजाब पुलिस ने हाँगकाँग की अदालत से पंजाब रोमी की हवालगी की मंज़ूरी माँगी थी। अब रोमी ख़िलाफ़ हाँगकाँग की अदालत का फ़ैसला पंजाब पुलिस के हक में आया है। अदालत ने पंजाब पुलिस की तरफ से माँगी गई रोमी की हवालगी को मंज़ूरी दे दी है। पंजाब पुलिस की तरफ से रोमी ख़िलाफ़ 20 दोषलगाऐ गए थे जिस में से अदालत ने 18 पर मोहर लगा दी है। हाँगकाँग की अदालत ने रूमी की हवालगी की इजाज़त दे दी है परन्तु रोमी के पास कानूनी तौर पर अगले 30 दिन हैं। यदि वह ऊपरी अदालत में इस फ़ैसले को चुनौती देते हैं तो मामला ओर लटक सकता है।
याद रहे फरवरी 2018 में रमनजीत सिंह रोमी को हाँगकाँग में गिरफ़्तार किया गया था। इस के बाद पंजाब पुलिस की तरफ से रोमी की हवालगी माँगी गई थी। नाभा जेल ब्रेक अध्याय में रोमी का नाम मुख्य दोषियों में आने के बाद ग्रह मंत्रालय ने रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया था।