जालंधर/विशाल कोहली
केंद्रीय चुनाव आयोग ने जालंधर लोकसभा हेतु उपचुनाव की तारीख की घोषणा तो कर दी है परंतु राज्य में नगर निगमों के चुनाव लटकते चले जा रहे हैं। अब शहर में नई चर्चा शुरू हो गई है जिसके अनुसार कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के ही कुछ नेता निगम चुनावों को और लटकाकर अगस्त के अंत तक ले जाना चाह रहे हैं ताकि रक्षाबंधन के आसपास ही यह चुनाव हो सकें।
इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि अगस्त महीने में आम आदमी पार्टी अपना सबसे बड़ा चुनावी वायदा पूरा कर सकती है जिसके तहत राज्य की हर महिला को प्रतिमाह एक हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की जाएगी। वैसे कहा जा रहा है कि यह वायदा पूरा करते समय सरकार कुछेक शर्तों को जोड़ सकती है।
गौरतलब है कि अभी तक निगम चुनावों हेतु वार्डबंदी तक फाइनल नहीं हुई है। निगम चुनाव संबंधी चर्चा करने वालों का यह भी मानना है कि अमृतपाल प्रकरण के चलते भी आम आदमी पार्टी की छवि प्रभावित हो रही है क्योंकि राज्य में लॉ एंड आर्डर की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही।