जालंधर(हलचल नेटवर्क)
डिप्टी कमिशनर फाजिल्का ने अजीबो गरीब हुक्म जारी किया हैं। डीसी ने बाकायदा लिखित हुक्म जारी किये हैं कि उन के दफ़्तर में कर्मचारी टी -शर्ट पहन कर नहीं आ सकते। इतना ही नहीं डीसी ने महिला कर्मचारियों के लिए दुपट्टा लाज़िमी कर दी है।
फाजिल्का के डीसी मनप्रीत सिंह छतवाल ने अपने हुक्म में लिखा है कि स्त्री मुलाज़ीम बगैर दुपट्टे से दफ़्तर में उपस्थित न होने। यह हुक्म 26 जुलाई, 2019 यानि बीते कल जारी किये गए हैं। इस का नकल डीसी ने दूसरे सम्बन्धित विभागों को भी कर दिया गया है, भाव सम्बन्धित दफ़्तर भी इस की पालना करेंगे।
चिट्ठी में यह भी लिखा गया है कि यदि कोई कर्मचारी इन हुक्मों का उल्लंघन करता पाया गया तो उस ख़िलाफ़ अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी। डीसी को यह हुक्म जारी करन की क्या ज़रूरत पड़ी, इस बारे दफ़्तर के साथ संपर्क की कोशिश की गई, परन्तु किसी ने फ़ोन नहीं उठाया।