श्रीनगर(हलचल नेटवर्क)
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले से सेना का एक जवान शुक्रवार शाम को लापता हो गया। पुलिस को संदेह है कि किसी आतंकवादी संगठन ने उसका अपहरण किया होगा। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर लाइट इंफैन्ट्री रेजीमेंट में तैनात मोहम्मद यासीन के परिवार ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग काजीपुरा चदूरा में उनके घर आए और यासीन को ले गए। यासीन छुट्टी पर घर आया था। सेना के जवान का पता लगाने की कोशिशें की जा रही है।
काजीपोरा स्थित घर से जवान मोहम्मद यासीन के अपहरण की सूचना मिलने के तुरंत बाद, पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम घटनास्थल का पता लगाने के लिए रवाना हो गई। काजीपोरा, चादोरा और पड़ोसी पुलवामा जिले में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है