जालंधर(योगेश कत्याल)
आर्टिस्टिक सोल्ज और पोएटिक आत्मा द्वारा लर्नमेटिक एजुकेशन इंस्टिट्यूट के सहयोग से कपूरथला में लोहड़ी के त्योहार को समर्पित ओपन माइक कपूरथला 4.0 “ब्लेसिंगज़ – धीयां दी लोहड़ी” का आयोजन किया गया। इसमें कुल 21 प्रतिभागियों अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसमे सिंगिंग, शायरी, कविताएं, ग़ज़ल, पोइटिक स्टोरी और कामेडी आदि परफॉर्म की गयी। इस कार्यक्रम में कपूरथला, जालंधर, फगवाड़ा, दिल्ली और नकोदर आदि से कलाकारों ने भाग लिया। इसमें सिंगर रवि शेरगिल और हरमन रजवाल ने अपनी खास प्रस्तुति दी। दिल्ली से विशेष तौर पर आए बृजेश भारती ने अपनी नज़मों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें विशेष मेहमान के तौर पर पंजाब ह्यूमन राइट्स आर्गनाइजेशन के ज़िला प्रधान श्री कंवर इकबाल सिंह जी, पीएसटीसीएल कपूरथला के इंजिनीयर श्री गुलशन पूरी जी, समाज सेविका श्रीमती बलजिंदर कौर धंजल जी, श्रीमती प्रिया कंग जी, श्री परगट रंधावा जी और अंतरराष्ट्रीय लेखिका श्रीमती नीतू शर्मा जी शामिल हुए। स. तेजबीर सिंह जी ने अपनी गायिकी से और शिवम कक्कड़ ने अपनी कामेडी से सबको अपनी और आकर्षित किया। पोएटिक आत्मा के मेंटर अभिषेक तिवारी और को फाउंडर संदीप दीपसन, आर्टिस्टिक सोलज़ की को फाउंडर उजाला पूरी और लर्नमेटिक के मैनेजिंग डायेरक्टर स. मनदीप सिंह जी की तरफ से आये हुए सभी मेहमानों को सम्मानित किया और अभिजीत सिंह, मनजीत कौर, प्रिंस अल्फाज़, बलबीर चंद और मीनाक्षी शर्मा को बेस्ट परफ़ॉर्मर ऑफ दी डे के ख़िताब से नवाजा। सभी प्रतिभाओं को सर्टिफिकेट दिए गए। इस कार्यक्रम को होस्ट सेंटी सिमरन ने किया। इस मौके सुखप्रीत कौर, कुलदीप कौर, ओमिका, संजू, प्रेरणा, मुस्कान, दीप अरोड़ा (दि ड्रीम कैप्चर) आदि उपस्थित थे।