जालंधर(केवल कृष्ण)
छिन्नमस्तिका मां चिंतपूर्णी के दरबार में लगने जा रहे सावन मेले के उपलक्ष्य में जय मां भगवती जागरण सभा की ओर से पांचवा वार्षिक लंगर सिद्ध पीठ मां बगलामुखी मंदिर गगरेट जिला उन्ना (हि. प्र.) में बड़ी श्रद्धा भावना से 14 अगस्त से 18 अगस्त तक लगाया जा रहा है।
इस सारे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के प्रमुख सेवादार गिरधारी लाल अत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में 17 अगस्त शुक्रवार को माता रानी की चौकी करवाने की विशेष व्यवस्था की गई है जिसमें माता रानी को छप्पन तरह के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। माता की चौकी में प्रसिद्ध गायक नरेंद्र सिंह माता की भेंटे गा कर भक्तों को निहाल करेंगे।
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन राकेश नंदा, उप चेयरमैन सुभाष चंद्र, प्रधान दिलीप चंद्र, महासचिव संजीव चावला, कैशियर सतनाम आहूजा, हनी थापर, सनी लूथरा, जसविंदर टेलर, टिंकू सरना, कृष्ण लाल, शिवदयाल, बोधराज, संजीव भाटिया, बादल सहोता, युवराज और महेश कुमार उपस्थित थे।