shashi

किसने कहा : पंजाब चुनावों में बहेगा खून और नशे का दरिया,जानें
तरनतारन (हलचल नैटवर्क)
पंजाब के पूर्व डीजीपी शशीकांत ने दावा किया है कि वर्ष 2017 में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में नशे और खून का दरिया बहेगा। आरोप लगते हुए उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब पुलिस सरकार की कठ पुतली बन चुकी है। कोई भी पुलिस अधिकारी बिना किसी नेता की मंजूरी के काम नहीं कर रहा है। शशीकांत के अनुसार विधानसभा चुनावों में पहले लोगों को नशे में डूबो कर उनसे उनकी वोट ली जाएगी। अगर फिर भी लोग न माने तो उनसे डरा धमका कर जबरदस्ती भी वोट ली जाएगी।
पूर्व डीजीपी कहा कि इस संबंधी उन्होंने माननीय पंजाब हाइकोर्ट में भी एक जन हित याचिका भी डाली है। उन्होंने बताया कि उन्होंने ऐसी ही एक जनहित याचिका 2012 के चुनावों में भी डाली थी और माननीय हाईकोर्ट के निर्देश पर उन्होंने इस बारे में चीफ इलेक्शन कमिश्‍नर से चुनावों में नशे का इस्तेमाल होने की बात कही थी, लेकिन तब भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस बार भी वह पंजाब के चीफ इलेक्शन कमिश्‍नर से मिलकर चुनावों में नशे की सप्लाई और गैंगस्टर के इस्तेमाल होने संबंधी जानकारी देंगे।

1 thought on “किसने कहा : पंजाब चुनावों में बहेगा खून और नशे का दरिया,जानें”

  1. Pingback: viagra professional

Comments are closed.

Scroll to Top