जालंधर/हलचल नेटवर्क
यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो जेल में बंद पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू आगामी 1 अप्रैल को रिहा हो सकते हैं. उन्हें जेल मैनुअल के एक नियम का लाभ मिल सकता है. हालांकि इस नियम के बावजूद उनकी जेल से रिहाई तभी संभव है, जब पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार उनकी रिहाई को मंजूरी दे दे. पूर्व सांसद और पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू की सजा 26 जनवरी के मौके पर भी माफ होने की चर्चा चली थी, लेकिन राज्य सरकार की तरफ से दी गई कैदियों की सजामाफी लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं था. इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने बेहद हंगामा भी मचाया था.
छुट्टियां नहीं लेने के कारण वक्त से पहले रिहाई संभव
नवजोत सिद्धू को कोर्ट से मिली सजा के हिसाब से 19 मई, 2023 तक जेल में रहना है, लेकिन जेल मैनुअल का एक नियम उन्हें वक्त से पहले रिहाई दिला सकता है. दरअसल सिद्धू ने पिछले साल 20 मई, 2022 को जेल जाने के बाद से अब तक एक भी छुट्टी नहीं ली है. उन्होंने सरकारी छुट्टियों के साथ ही जेल में मिलने वाली एक दिन की साप्ताहिक छुट्टी भी नहीं ली है. इन छुट्टियों को उनकी सजा के दिनों में एडजस्ट करने पर उनकी रिहाई 1 अप्रैल को हो सकती है.