नई दिल्ली(हलचल न्यूज़)
भारत में दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है। सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद वैक्सीन के दामों को लेकर चर्चाएं तेज हैं। एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन का निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने किया है। इस वैक्सीन का नाम कोविशील्ड (Covishield) है। कोविशील्ड के दामों के बारे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि वैक्सीन के डोज की कीमत भारत सरकार को 200 से 300 रुपये तक रहेगी। वहीं, निजी बाजार में बिक्री के लिए इस वैक्सीन की कीमत ज्यादा रहेगी। एक डोज की कीमत 1000 रुपये तक रखी जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम जो कुछ भी सरकार को देंगे, वे इसे भारत के लोगों को मुफ्त में प्रदान करने जा रहे हैं और जब हम बाद में इसे निजी बाजार में बेचेंगे, तो इसकी एक डोज की कीमत 1000 रुपये होगी। हर व्यक्ति को दो डोज लगवानी होंगी, तो इसकी प्रति व्यक्ति कीमत 2000 रुपये होगी। सीईओ ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पास वैक्सीन के डोज का निर्माण करने का लाइसेंस है और वह पहले ही करीब 50 मिलियन खुराक का निर्माण कर चुकी है। कंपनी कोविशिल्ड को पहले चरण में भारत सरकार और जीएवीआई देशों (GAVI, वैक्सीन और टीकाकरण के लिए वैश्विक गठबंधन) को बेचना शुरू करेगी उसके बाद यह वैक्सीन निजी बाजार में आएगी।
कोविशील्ड को सरकार खरीदेगी बड़ी मात्रा में
पूनावाला ने कहा कि हम चाहते हैं कि वैक्सीन सभी के लिए सस्ती और सुलभ हो। भारत की सरकार इसे 200 से 300 रूपये के किफायती मूल्य पर प्राप्त करेगी, क्योंकि सरकार इसे बड़ी मात्रा में खरीदेगी इसलिए उन्हें सस्ती दी जा रही है।
बता दें कि भारतीय दवा नियामक (DCGI) ने रविवार को देश में प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग के लिए कोविशिल्ड और भारत बायोटेक के कोवाक्सिन को मंजूरी दे दी है।