मलेरकोटला(विशेष)
मलेरकोटला में बीती रात उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब एक मैरिज पेलेस में एक परिवार खुशियाँ मना रहा था और यह खुशियाँ वाला माहौल एक दम मातम में तबदील हो गया। दरअसल, विवाह में कुछ अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से विवाह वाले दूल्हो के भाई अब्दुल रशीद उर्फ घुद्दु और गोलियाँ चलानीं शुरू कर दीं। जिस दौरान उस की मौत हो गई, जब कि एक व्यक्ति गंभीर रूप में ज़ख़्मी हो गया।
हमलावर घुद्दू का कत्ल करके मौके से फ़रार हो गए। इस घटना का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामलो की जांच में लग गई। बता दें कि मारे गए गैंगस्टर अब्दुल रशीद घुद्दू पर 15 मामले दर्ज थे।