जालंधर(मनु त्रेहन)
लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम भले ही जारी न हुआ हो, लेकिन देश भर में चुनावी बयार अभी से बहनी शुरू हो गई है। इस चुनावी बयार में गुजराती साड़ी की गांठ देश भर में ‘नमो अगेन’ का संदेश लेकर जा रही है। शुरुआत की है, गुजरात के कारोबारियों ने। नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए उन्होंने पैकिंग मैटीरियल, पैकिंग टेप और यहां तक की कि बिल और इनवाइस पर भी ‘नमो अगेन’ के नारे के साथ प्रधानमंत्री का फोटो प्रिंट कराकर भेजना शुरू कर दिया है। गुजरात के साड़ी कारोबारियों के इस चुनावी कदम की कारोबार जगत में खूब चर्चा हो रही है।
देश भर में साड़ियों की जरूरत का एक बड़ा हिस्सा गुजरात पूरी करता है। गुजरात के कारोबारी कारोबार के साथ, इस समय का उपयोग लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में हवा बनाने के लिए भी कर रहे हैं। कारोबारियों ने अपनी इनवाइस पर नरेंद्र मोदी का फोटो और ‘नमो अगेन’ प्रिंट कराया है। पूरे देश में जहां भी माल भेजा जा रहा है, उसके साथ यही इनवाइस भेजी जा रही है। साथ ही पैकिंग मैटीरियल कारोबारियों ने पैकिंग फीते पर ‘वोट फार मोदी, मिशन 2019’ प्रिंट कराया है। देश के कई हिस्सों सहित पंजाब में भी सूरत से आने वाली साड़ी का गांठें इसी फीते से बंध कर आ रही हैं। जानकारों की माने तो यह कवायद फरवरी माह से ही शुरू हुई है।