लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष जतिन्द्र गुप्त, जम्मू कश्मीर व हिमाचल के सहप्रभारी व पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद धूमल अखिल भारतीय रजत जयंती महासम्मेलन की जानकारी देते हुए।

जालंधर (विशाल कोहली)
लघु उद्योग भारती द्वारा नागपुर में आयोजित किए जा रहे अखिल भारतीय रजत जयंती महासम्मेलन के दौरान देश भर से 9 वशिष्ठ उधमियों को संम्मानित किया जाएगा । उक्त जानकारी देते हुए लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष जतिन्द्र गुप्त, जम्मू कश्मीर, हिमाचल के सहप्रभारी व पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद धूमल व मीडिया प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि उधमियों के चयन के लिए देश के हरेक प्रदेश से 30 जून तक प्रविष्टियां मांगी गई है। इसके लिए ऐसे उद्यमी जिन्होंने अपने स्वयं के प्रयासों से ऐसा उद्योग स्थापित किया है जिसमे गैर परंपरागत तरीको से नवीन अनुसंधान से या कोई नई वस्तु या उत्पादन प्रारम्भ कर सफलता प्राप्त की है ।
इस पुरुस्कार के तीन अलग – अलग वर्ग में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्तर पर ( कुल 9 पुरुस्कार ) दिए जाएंगे । यह तीन वर्ग है- 1. महिला उद्यमी , 2. ऐसे उद्यमी जिन्होंने विगत 5 वर्षों में उद्योग प्रारम्भ किया है, ३ ऐसे उद्यमी जिन्होंने 5 वर्ष पूर्व उद्योग प्रारम्भ किया है। प्रतिभागियों के चयन क्रमश: जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय समितियों द्वारा किए जायेंगे। अंतिम निर्णय राष्ट्रीय स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा।
श्री धूमल ने बताया कि आगामी 16 से 18 अगस्त को नागपुर में लघु उद्योग भारती की स्थापना के अखिल भारतीय रजत जयंती वर्ष को समर्पित राष्ट्रीय महासम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी, केंद्रीय एम एस एम ई व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उद्योग मंत्री अरविंद सावंत, श्रम व रोजगार मंत्री संतोष गंगवार व विभिन्न प्रदेश सरकारों के मंत्री, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीर्ष अधिकारी, प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगें। इस दौरान देश की आर्थिक, श्रम, वित्त, बिजली, रोजगारपूरक, औद्योगिक व अन्य विभागों की नीतियों के निर्धारण प्रक्रिया व उनमे वांछित सुधारो के बारे में विस्तृत नीतिपूर्वक चर्चा भी की जायेगी।

Scroll to Top