जालंधर(योगेश कत्याल )
स्थानीय मखदूमपुरा में कुछ लोगों ने उस समय एक हलचल पंजाब के पत्रकार आशु कुमार पर हमला कर दिया, जब वह एक वहां हुए झगड़े की जानकारी लेने पहुंचा था। खबरों के मुताबिक , सभी हमलावर नशे में धुत थे और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घायल पत्रकार को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना सबंधित पुलिस थाना को कर दी गई है।