जालंधर/विशाल कोहली
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पद से हटते ही भाजपा का कैप्टन प्रेम जाग गया है। पार्टी की ओर से कैप्टन की शान में कसीदे पढ़े जा रहे हैं। किसान आंदोलन को लेकर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री के बीच छिड़ी जंग अब समाप्त हो गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तो यहां तक कह दिया कि किसान आंदोलन में कैप्टन की भूमिका को लेकर अब कुछ नहीं कहूंगा।
मनोहर लाल से पहले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कैप्टन प्रेम जाग चुका है। विज ने कैप्टन के देशभक्त और सिद्धू पर राष्ट्रद्रोही होने के आरोप जड़े थे। सीएम मनोहर लाल ने शनिवार को यहां कहा कि जिस तरह अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाया, वह ठीक नहीं है। सीएम हमारी पार्टी में भी हटाए गए, लेकिन कैप्टन की तरह किसी ने लज्जित महसूस नहीं किया। सीएम के नाते उनकी भूमिकाएं और थीं, अब वह उस पद पर नहीं रहे, इसलिए किसान आंदोलन में उनकी भूमिका को लेकर कुछ नहीं कहूंगा। हालांकि, कैप्टन की तरफ से अभी तक भाजपा को लेकर कोई बयान नहीं सामने आया है।