(हलचल नेटवर्क)
गूगल (Google) के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने भविष्यवाणी की है कि आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) का फाइनल (World Cup 2019 Final) भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा और वह चाहते हैं कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम अच्छा प्रदर्शन करके विजेता बने. खुद को जुनूनी क्रिकेट प्रशंसक करार देते हुए 46 वर्षीय पिचाई ने कहा कि जब वह अमेरिका आये तो उन्हें बेसबॉल थोड़ा चुनौतीपूर्ण लगा था. बता दें, टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं. टीम इंडिया और इंग्लैंड दोनों ही टीम वर्ल्ड कप की जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.