(हलचल नेटवर्क)
फतेहवीर सिंह बोरवेल मामले के बाद जारी हुए बोरवेल बंद करने के सीएम के आदेशों पर फतेहगढ़ साहिब में गौर नहीं हो रहा है। जिले के गांव महादियां में खुला बोरवेल प्रशासन के दावों की हवा निकाल रहा है। मौके पर पहुंचे शिरोमणि अकाली दल के वक्ता और जत्थेबंदक सचिव एडवोकेट अमरदीप सिंह धारनी ने इस खुले पड़े बोरवेल पर चिंता जाहिर करते बताया कि सैकड़ों पुलिस मुलाजिम व अधिकारी पुलिस लाइन जाने के लिए यहां से गुजरते हैं। यह बोरवेल पुलिस लाइन से भी कुछ ही मीटर की दूरी पर है लेकिन इस पर अब तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने मांग करते कहा कि इस बोरवेल को जल्द ही बंद कर दिया जाए। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे बोरवेल को बंद करने की बजाय इनको ढक्कन लगाकर वाटर रिचार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जाए।
जब इस संबंध में एडीसीडी संधू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह किसी मुलाजिम को भेज कर तुरंत इस बोरवेल को बंद करवा देंगे।