नई दिल्ली(हलचल नेटवर्क)
रेलवे की सहायक कंपनी आइआरसीटीसी के दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है। तेजस ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। आइआरसीटीसी के मुताबिक अगर ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होती है तो यात्रियों को 100 रुपये और ट्रेन के दो घंटे से ज्यादा लेट होने पर 250 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
25 लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा
इससे पहले आइआरसीटीसी ने ट्रेन के यात्रियों को 25 लाख रुपये के मुफ्त बीमा का ऑफर दिया था। इसके तहत यात्रा के दौरान यात्रियों का सामान चोरी होने पर 1 लाख रुपये का कवरेज दिया जाएगा।
तेजस ट्रेन की खासियत
ट्रेन के दरवाजों पर सेंसर लगे हुए हैं, जैसे ही अप दरवाजों के करीब जाएंगे दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे। इसके अलावा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर बोगी में 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। ट्रेन में बायो-टॉयलेट लगाया गया है। टॉयलेट में कितना पानी है इंडीकेटर के जरिए आपको पता चल जाएगा। इसमें वाई-फाई और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।

Scroll to Top