गुड़गांव(हलचल नेटवर्क)
कॉलेज में ऐडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म अगर आप साइबर कैफे जाकर भरवाती हैं, तो जरा सावधान! इसी सत्र में मानेसर कॉलेज के लिए एक छात्रा ने साइबर कैफे में जाकर फॉर्म भरवाया। उसका इस कॉलेज में नंबर भी आ गया, लेकिन जब ऐडमिशन लेने के लिए उसने अपनी आईडी खोली, तो हैरान रह गई। फॉर्म में छात्रा का न्यूड फोटो लगा हुआ था। सिंगल की जगह डायवोर्सी स्टेटस लगा हुआ था। साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी गलत था। छात्रा हैरान है कि यह कैसे हुआ। यूनिवर्सिटी ने भी इस फॉर्म को चेक किया, लेकिन किसी ने उसे इस बारे में नहीं बताया। अब उसने शिकायत साइबर सेल को दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
धारूहेड़ा की रहने वाली छात्रा ने जून में अपना ऐडमिशन फॉर्म मानेसर स्थित गवर्नमेंट कॉलेज के लिए भरा। यह फॉर्म छात्रा ने मानेसर के ही किसी साइबर कैफे से भरा था। ऑनलाइन आवेदन के समय छात्रा पूरे समय वहीं थी। छात्रा ने बताया कि उसके सामने ही पूरा फॉर्म भरकर उसकी आईडी भी बंद कर दी गई थी, लेकिन 26 जुलाई को जब छात्रा ने दोबारा अपनी आईडी खोलकर चेक की तो उसमें छात्रा का न्यूड फोटो न्यूड लगा हुआ था, वहीं स्टेट्स में डायवोर्सी भी कर दिया गया था।