जालंधर (विवेक सहदेव)
पुलवामा में गत दिनों हुए आतंकी हमले से देश गुस्से में है। जनता अब सरकार से आतंक को जड़ से खत्म करने की मांग कर रही है। देश में आक्रोश इतना है कि जगह जगह पर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसी के चलते जालंधर में भी शिव शक्ति जागरण सभा, दिलबाग नगर की तरफ से इस हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान वंदे मातरम, भारत माता की जय शहीद जवान अमर रहे व अन्य नारे लगे। कैंडल मार्च में हिस्सा ले रहे लोगों ने पाकिस्तान की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने की केंद्र सरकार से मांग की। आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी की। कहा जब तक करारा जवाब नहीं दिया जाएगा पाकिस्तान अपनी घिनौनी हरकत से बाज नहीं आएगा।
इस अवसर पर मुकेश सहदेव, बलदेव कपूर, अश्वनी कपूर, विशाल कपूर, कुणाल कपूर, करण पहावा, रवि कुंदन, अरुण मित्तल, इंदरप्रीत सिंह, अनुज अग्रवाल, सुनील मकानी, राकेश मोहन, रजत चोपड़ा सहित इलाकावासी काफी संख्या में हाजिर रहे।