लुधियाना । पुलिस कमिश्नर लुधियाना श्री राकेश अग्रवाल द्वारा महानगर में ट्रैफिक सिस्टम के सुधार को लेकर ई-चालान स्कीम को पहलकदमी देने का समाज सेवी संस्था एक्शन अगेंस्ट करप्शन ने स्वागत किया है।यहाँ पर यह बता दें कि पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल द्वारा लुधियाना के प्रमुख चौकों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर शिंकजा कसने को लेकर आगामी 15 नवम्बर से ई-चालान स्कीम लागू की जा रही है।एक्शन अगेंस्ट करप्शन के चीफ़ पैटर्न चन्द्रकान्त चड्ढा ने प्रेसनोट रिलीज़ कर ई-चालान स्कीम लागू किए जाने के कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि महानगर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू ढंग से चलाने को लेकर पुलिस कमिश्नरेट गंभीर है वहीं पुलिस विभाग के इस बेहतरीन कदम से जल्द ही ट्रैफिक सिस्टम में सुधार होगा जिससे लोगों में ट्रैफिक नियमों के पालन करने को लेकर गंभीरता होगी।