नई दिल्ली(हलचल नेटवर्क)
पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज लगातार तीसरे दिन भी इजाफा हुआ। क्रूड की कीमतों में उछाल का असर घरेलू बाजार में दिखाई दे रहा है। इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 14 पैसे और डीजल में 16 से पैसे की तेजी दर्ज की गई। शनिवार को पेट्रोल के रेट में 13 पैसे और डीजल में 10 पैसे की बढ़ोतरी हुई। लगातार तीसरे दिन कीमत बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 75.98 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया। राजधानी में शनिवार को डीजल 67.76 रुपये प्रति लीटर रहा। जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में तेल की कीमतों में और तेजी आ सकती है। दरअसल, तेल कंपनियों के मुनाफे पर लगातार बढ़ते बोझ ने कीमतों में इजाफा करने को मजबूर किया है। डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी से तेल कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है।

Scroll to Top