नई दिल्ली(हलचल नेटवर्क)
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और लोगों के सहयोग से तैयार करवाई गई सोने की पालकी आज गुरुद्वारा नानक प्याऊ में सुशोभित की जाएगी। सोने की इस पालकी की सेवा दमदमीट कसाल के मुखी बाबा हरनाम सिंह खालसा की ओर से की गई है। दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि 350 किलो की यह पालकी बुधवार को गुरुद्वारा साहिब पहुंचा दी गई है। गुरुवार अमृत वेले तीन बजे प्रकाश किया जाएगा। सिरसा ने बताया कि पालकी साहिब पर 5.5 किलो सोना लगाया गया है। सिरसा ने कहा कि दिल्ली कमेटी की इच्छा थी कि सोने की पालकी करतारपुर साहिब में सुशोभित की जाए, लेकिन कुछ राजनीतिक लोगों की तंग सोच के कारण यह सफल नहीं हो सका। फिर कमेटी ने पालकी को गुरुद्वारा नानक प्याऊ के नए बने हॉल में सुशोभित करने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के समागम गुरुद्वारा नानक प्याऊ में भी होंगे। 9 नवंबर को समागम शुरू होंगे।

Scroll to Top