लाल किला उपद्रव मामले में गिरफ्तार पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू का जो नेता पहले बायकाट करते थे वो अब उसकी रिहाई की मांग करने लगे हैं। यह सब हो रहा है सिंघु बार्डर पर चल रहे किसान मजदूर संघर्ष कमेटी (पंजाब) के मंच से। दरअसल, गुरुवार को सिद्धू व पंजाब के गैंगस्टर लक्खा सिधाना के समर्थक कमेटी के मंच पर पहुंचे और उन्होंने दीप को रिहा करने की मांग की। इसका कमेटी के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू की ओर से स्वागत किया गया। सतनाम ने ही उन्हें अपने मंच से बोलने का मौका दिया। उन्होंने इस दौरान सिद्धू व अन्य उपद्रवियों को रिहा करने की मांग की। जबकि इसी मंच से पन्नू व कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर की ओर से राजधानी में किए गए उपद्रव के बाद सिद्धू व सिधाना का बायकाट किया गया था। बता दें, 25 जनवरी को लक्खा सिधाना भी कमेटी के मंच पर पहुंचा था, जबकि दीप संयुक्त किसान मोर्चा के मंच पर गया था। इसके बाद 26 जनवरी को सिधाना पन्नू की जीप में सवार था। आरोप लग रहा है कि इन्हीं दोनों ने प्रदर्शनकारियों को लाल किले की ओर जाने को भड़काया था।

Scroll to Top