जालंधर(हलचल नेटवर्क)
पटियाला सेंट्रल जेल में बंंद तीन हवालातियोंं ने मिलकर एक हवालाती के साथ कुकर्म कर दिया। पीड़ित हवालाती को राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
जेएनएन, पटियाला। यहां सेंट्रल जेल में बंंद तीन हवालातियोंं ने मिलकर एक हवालाती के साथ कुकर्म कर दिया। घटना के बाद रविवार को पीड़ित हवालाती को राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पीड़ित के बयानों पर थाना त्रिपड़ी पुलिस ने उक्त तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।पीड़ित का आरोप है कि उक्त लोगों ने जबरन उसके साथ बाद कुकर्म किया। हवालाती ने आरोप लगाया कि इस दौरान उसकी वीडियो भी बनाई गई। उसे धमकी दी गई कि अगर उसने इस संबंध में किसी को बताया तो वह उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।