नया वित्त वर्ष 2021-22 आम लोगों के लिए एक राहत लेकर आ रहा है। एक अप्रैल से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम कम होने जा रहे हैं। एक अप्रैल यानी गुरुवार से रसोई गैस सिलेंडर 10 रुपये सस्ता मिलेगा। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने बुधवार शाम यह जानकारी दी। सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने मार्च महीने में भी रसोई गैस के दाम में बढ़ोत्तरी की थी । सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने मार्च महीने में भी रसोई गैस के दाम में बढ़ोत्तरी की थी।
रसोई गैस सिलेंडर की मार्च महीने की कीमतों की बात करें, तो इंडेन (Indane) के 14.2 किलो के नॉन-सब्सिडाइज्ड सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 819 रुपये, कोलकाता में 845.50 रुपये, मुंबई में 819 रुपये और चेन्नई में 835 रुपये रही है। वहीं इंडेन के 19 किलो के सिलेंडर की कीमत मार्च महीने में दिल्ली में 1614 रुपये, कोलकाता में 1681.50 रुपये, मुंबई में 1563.50 रुपये और चेन्नई में 1730.50 रुपये रही है।
आईओसीएल ने कहा कि दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 10 रुपये प्रति सिलेंडर घटाकर 819 रुपये प्रति सिलेंडर से 809 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी है। नई दर एक अप्रैल, 2021 से प्रभावी हो जाएगी। कीमत में यह कमी दूसरे शहरों में भी होगी।