फगवाड़ा(दिनेश शर्मा)
गांव वाहद में ड्रेन की सफ़ाई के काम का शुभ आरंभ आज पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और हलका फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान ने शुरू करवाया और सरकारी अमले को गुजारिश की कि बरसात के मौसम को देखते हुए जल्दी से जल्दी इस काम को मुकम्मल किया जाए। उन्होंने कहा कि काफ़ी समय से ड्रेनों की सफ़ाई न होने के कारण बरसात समय पानी ओवरफलो हो कर फसलों का नुक्सान कर रहा था। पंचायतों और किसानों की लम्बे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए पंजाब की कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार की तरफ से जारी फंड के साथ अब ड्रेनों की सफ़ाई करवाई जा रही है। उन्होंने भरोसा दिया कि बरसात के मौसम से पहले गांव स्तर पर मानसून से पहले सभी ड्रेनों की सफ़ाई के काम को पूरा करवा दिया जायेगा ताकि शहर वासियों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस मौके नहरी विभाग के आधिकारियों के इलावा गांव वाहद के सरपंच सतपाल, हरदीप सिंह, जसवीर सिंह, रजिन्दर सिंह, जसकरन सिंह, सुरिन्दर सिंह आदि उपस्थित थे।