फगवाड़ा(दिनेश शर्मा)
सतनामपुरा पुलिस ने लोगों के घरों में सेंध लगाकर घरों व कोठियों में लगी हुई टूटीएं और अन्य कीमती सामान को चोरी करने बाली 8 महिलाओं को काबू किया है। चहेडू निवासी विशन पाल पुत्र प्यारा ने शिकायत दी थी कि चहेड़ू के पास गैस एजेंसी के साथ बने पीजी की दिवार फांद कर अंदर लगी पानी की टूटीएं व अन्य कीमती सामान कुछ महिलाएं चोरी कर ले गई है। मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जाँच करते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसमे पुलिस को चोरी करने वाली महिलाओं का पता चल पड़ा और पुलिस ने उक्त मामले में 8 महिलाओं को गिरफ्तार कर उन्हें फगवाड़ा की अदालत में वेश किया। जहाँ अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। महिलाओं की पहचान सोनिका, सोनिया, विद्या, छिंदो, मुक्ता, गुडी, रशमिं व शालिनी सभी निवासी पहचान नगर फगवाड़ा की बताई जा रही है । पुलिस ने उक्त महिलाओं से कुछ चोरी का सामान भी बरामद किया है।