लुधियाना ( राजन मेहरा)
स्थानीय घंटाघर चौक गुरु तेग बहादुर मार्केट में बाबा दीप सिंह जी फाउंडेशन की तरफ से हर महीने की तरह इस महीने भी संग्राद के उपलक्ष्य में अमृतसर श्री दरबार साहिब के दर्शनों के लिए 40वीं फ्री बस यात्रा फाउंडेशन के प्रधान रजिंदर सिंह लवली और वाइस प्रधान विकास छाबड़ा मेहंदी की अध्यक्षता में रवाना की गई, इस मौके पर बाबा दीप सिंह फाउंडेशन के प्रधान रजिंदर सिंह लवली ने बताया कि उन्हें यह सेवा निभाते हुए आज 40 संग्रांद महीने हो गए है, जो कि वह खुद को बहुत ही सोभागयशाली मानते हैं कि उन्हें यह कर्म करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, उन्होंने बताया कि यह सेवा फाउंडेशन की तरफ से ऐसे ही हमेशा चलती रहेगी। इस मौके पर बाबा दीप सिंह फाउंडेशन और घंटाघर मार्केट के सदस्यों समेत अरदास कर गुरु साहिब के दर्शनों के लिए बस रवाना करते प्रधान रजिंदर सिंह लवली ,विकास छाबड़ा मेहंदी, चरणजीत सिंह चन्नी, दीपू ढिल्लों, डीएस बिंदर,काली ,अरुण ,अवतार सिंह, सन्नी अवतार वाच, बेदी साहब, राजकुमार, मनजीत सिंह समेत अन्य मेंबर मौजूद रहे।