नयी दिल्ली(हलचल नेटवर्क)
निर्वाचन आयोग ने आज राष्‍ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी. इसके साथ ही राष्टपति पद के चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है.आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं की एक बैठक होनी है. इसी बीच, विपक्ष की इस बैठक से पहले भाजपा से नाराज चल रहे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लालकृष्ण आडवाणी के नाम को आगे बढ़ाया है. सिन्हा ने कहा है कि आडवाणी इस पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार हैं. उन्होंने इस संबंध पर एक के बाद एक कई ट्वीट्स किये. शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए महत्वपूर्ण दिन करीब आ रहे हैं. मैं दृढ़ता से लालकृष्ण आडवाणी जी के प्रशंसकों की भावनाओं को दोहराता हूं. अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि लालकृष्ण आडवाणी सबसे प्रतिष्ठिति पद के लिए विद्वान, सम्मानित, अनुभवी व योग्य उम्मीदवार हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि पार्टी के अंदर व बाहर आडवाणी के अनुभव से कोई मुकाबला नहीं कर सकता है. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी देश व पार्टी के लिए समर्पित कर दी है. यहां उल्लेख कर दें कि रविवार शाम कोच्चि में लालकृष्ण आडवाणी और शत्रुघ्न सिन्हा की मुलाकात हुई थी.

12 thoughts on “राष्‍ट्रपति पद के चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया आज से शुरू”

  1. Pingback: viagra 20mg

  2. Pingback: tadalafil without a doctor's prescription

  3. Pingback: buy cialis

  4. Pingback: order viagra online

  5. Pingback: buy viagra no prescription

  6. Pingback: buy chloroquine phosphate

  7. Pingback: http://cialistodo.com/

  8. Pingback: priligy 30mg buy online

  9. Pingback: hydroxychloroquine use in michigan

  10. Pingback: otc hydroxychloroquine for sale

  11. Pingback: nelpa stromectol

  12. Pingback: buy ivermectin 6 mg

Comments are closed.

Scroll to Top