नई दिल्ली(हलचल नेटवर्क)
दो महीने पहले फ्लाइट में शराब के नशे में अपने ही टीममेट्स के साथ झगड़े का खामियाजा कपिल शर्मा को अभी तक भुगतना पड़ रहा है. खबरें हैं कि टेलीविजन में कॉमेडी के बादशाह बन बैठे कपिल शर्मा के शो में नजर आए सुनील ग्रोवर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा जैसे कॉमेडियन्स ने अब कपिल के ही प्रतिद्वंदी कृष्णा अभिषेक से हाथ मिला लिया है. यह लोग जल्द ही साथ एक शो में नजर आएंगे.
लंबे समय से अटकले लगाई जा रही थीं कि हो सकता है चैनल के दखल के बाद सुनील ग्रोवर और बाकी लोग कपिल के शो में वापिस आ आएं, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि यह टीम जल्द ही कपिल के साथ नहीं बल्कि कपिल के सामने अपने दूसरे शो में नजर आएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस शो का अभी तक टाइटल ‘कॉमेडी कंपनी’ अस्थायी रूप से रखा गया है जो एक ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द घूमता है जो थिएटर करते हैं. इस शो में कृष्णा सेलेब्रिटीज के इंटरव्यू करते नजर आएंगे.