बठिंडा (कमल कटारिया)
नशे की बढ़ रही तस्करी पर नकेल कसने के लिए ज़िला पुलिस द्वारा मुहिम चलाई गई है इसी कड़ी के तहत आज गुरबिंदर सिंह संघा एसपी.डी बठिंडा ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि सीआईए स्टाफ -2 टीम के इंचार्ज तरजिंदर सिंह व एसआई अवतार सिंह ने थाना संगत इंचार्ज व पुलिस पार्टी सहित कुटी किशनपुरा के नजदीक नाकाबंदी दौरान वरना कार नंबर पी.बी 13ए डब्ल्यू-8323 को रोक कर तलाशी ली तो उक्त कार मे से 100 किलोग्राम भूक्की चुरा पोस्त बरामद हुई। सीआईए इंचार्ज तरजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी कार चालक की पहचान सुखपाल सिंह पुत्र मघ्घर सिंह निवासी कुट्टी किशनपुरा हाल आबाद गली नंबर 1 कमालु रोड़ रामा मंडी के तौर पर हुई। पूछताछ के दौरान पता पता लगा कि उक्त आरोपी पर पहले भी कोटफत्ता थाने में एक शराब तस्करी का मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस टीम ने उक्त आरोपी के खिलाफ़ थाना संगत में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।