जालंधर(विशाल कोहली)
श्री चिंतपूर्णी मंदिर (ब्रह्मा अखाड़ा) प्रबंधक कमेटी (रजि) की और से 85वां मूर्ति स्थापना दिवस 12 ,13 जून को श्री चिंतपूर्णी मंदिर बिक्रमपुरा माई हीरां गेट में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसके तहत अनेक धार्मिक कार्यक्रम होंगे।
उक्त बात मन्दिर के सेवादार श्री तरविंदर चौधरी ने हलचल पंजाब के साथ एक विशेष भेटवार्ता मे कही। उन्होंने बताया कि 12 जून को सायं 4 से 6 बजे तक श्री दुर्गा स्तुति पाठ और भजन संध्या से किया जायेगा। साथ ही इस बार 501 महिलाएं और कंजकों द्वारा उक्त श्री दुर्गा स्तुति का पाठ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि तरविंदर चौधरी ने यह भी बतया की 12 जून को ही रात्रि पंजाब के मशहूर महंतों द्वारा पक्की भेंटो का जागरण होगा जिसमे पंजाब के प्रसिद्ध भजन सम्राट विजय कोड़ा एंड पार्टी, अशोक कमल एंड पार्टी, कुलदीप भाटिया एंड पार्टी, गोपाल पाण्डे एंड पार्टी और राज कुमार सहगल एंड पार्टी अपनी हाजरी लगाएंगे। इस दौरान 13 जून को सुबह से सायं तक अनेक भजन गायन पार्टियां अपनी अपनी हाज़री देंगी जबकि रात्रि समय जगराते मे प्रसिद्ध भजन गायक नरिंदर चंचल एंड पार्टी द्वारा विशेष तौर पर महामाई का गुणगान करेंगे। कार्यक्रम के तहत मन्दिर को आधुनिक लाइटिंग से सजाया जायेगा और लंगर का विशेष प्रबंध भी किया जायेगा।

Scroll to Top