लुधियाना(राजन मेहरा)
देश में कोरोना लॉकडाउन के कारण कई बड़े उद्योगों को भी बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे में अनलॉक 1 लागू होने के बाद या तो इन उद्योगों को शुरू किया जा रहा है या फिर उन्हें बंद करना पड़ रहा है. ऐसा ही कुछ देश की मशहूर साइकिल कंपनी एटलस ने भी किया है.
लॉकडाउन के कारण आर्थिक मंदी और तंगी से गुजर रही गाजियाबाद स्थित एटलस साइकिल के कारखाने को बंद कर दिया गया है. कंपनी का कहना है कि उनके पास अब कोई पैसा नहीं बचा है. इस बारे में ले-ऑफ़ नोटिस भी जारी किया गया है. इसे कारखाने के फ्रंट गेट पर लगाया गया है, ताकि सभी कर्मचारी देख सकें. इसमें कहा गया है कि कंपनी पिछले कई सालों से भारी आर्थिक संकट से गुजर रही है. कंपनी ने सभी फंड खर्च कर लिए हैं और अब कोई आय का सोर्से नहीं बचा है.
हजार लोग हुए बेरोजगार
इस कारखाने में 1 हजार लोग काम करते थे. अचानक नोटिस लगाने से सभी कर्मचारी सदमे में आ गये हैं. उन्हें नहीं पता कि सैलरी दी जाएगी या नहीं, लेकिन हाजिरी लगाने के लिए बोला गया है बस. बताया जा रहा है कि जून के पहले दो दिन कारखाने में काम हुआ था और फिर आज अचानक नोटिस लगा दिया गया.
फोटो प्रीतात्मक

Scroll to Top