जालंधर(मनु त्रेहन)
दुनिया भर में बस रही नानक नाम लेवा संगतें से पिछले 72 साला साला से जा रही अरदास बीते दिन पूरी हो गई है। भारत -पाक की तरफ से करतारपुर रास्ता खोल दिया है। जिस दौरान सिख श्रद्धालू अब श्री करतारपुर साहब जी के खुले दर्शन दीदारे कर सकेंगे। बीते दिन मुख्य राजनीतिज्ञों और लोगों को ही पहले जत्थो में गुरुद्वारा करतारपुर साहब के दर्शनों के लिए भेजा गया परन्तु आज से आम लोगों के लिए बाबे नानक के घर का रास्ता खुल गया और संगतें अब पूरा साल गुरुद्वारा साहब के दर्शन कर सकेंगी। यहाँ यह भी बताना बड़ा ज़रूरी है कि श्री करतारपुर साहब जी के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालू प्रातःकाल 4बजे श्री करतारपुर साहब के लिए रवाना होंगे और उसी दिन शाम को वापस आऐंगे। इस दौरान श्रद्धालू अपने साथ 11 हज़ार रुपए नकदी और 7किलो का थैला ही ले कर जा सकते हैं और वह अपने साथ मोबायल फ़ोन या फिर कैमरा नहीं लेजा सकेंगे। ज़िक्र ए ख़ास है कि बीते दिन दोनों देशों के प्रधान मंत्रियों की तरफ से इस ऐतिहासिक रास्तो का उद्घाटन किया गया था और पहले जत्थे को श्री करतारपुर साहब जी के दर्शनों के लिए रवाना किया गया था। जिस दौरान बीते दिन ही श्री दरबार साहब जी दर्शन करन उपरांत जत्था भारत वापस आ गया।

Scroll to Top