जालंधर(विनोद मरवाहा)
पंजाब सरकार के तीन विभाग भी टोटल पंजाबी होने जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने मातृभाषा पंजाबी को प्रमोट करने के लिए स्थानीय निकाय विभाग, सांस्कृतिक मामले और टूरिज्म का पूरा काम पंजाबी भाषा में करवाने का फैसला लिया है।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने देते हुए इन विभागों के अफसरों को आगाह किया है कि अगर इस आदेश को नजरअंदाज किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाबी हमारी पहचान और अभिमान है और यदि इस को भुला बैठेंगे तो हमारा वजूद ही नहीं रहेगा, इस लिए मातृभाषा का रुतबा बहाल करना और इसको बनता मान सत्कार देना हम सभी का फर्ज बनता है। गौरतलब है कि सिद्धू ने इन विभागों के प्रशासनिक सचिवों को पत्र लिखकर पूरा काम पंजाबी भाषा में लाजिमी करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि दोनों विभाग से संबंधित हर साईन बोर्ड पर पंजाबी भाषा में लिखा जाना चाहिए।