(हलचल नेटवर्क)
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआइ) एयरपोर्ट पर कस्टम ने सोने की तस्करी में पंजाब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आइजीआइ एयरपोर्ट के कस्टम उपायुक्त कलरव मिश्र ने बताया कि नौ नवंबर को बैंकाक से आए दो संदिग्ध शख्स टर्मिनल से बाहर निकलने की जुगत में थे। उनकी जांच की गई तो सोने के चार कड़े और चार चेन बरामद हुई। इनका कुल वजन 1994 ग्राम था। सोना जब्त कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों ने बताया कि पिछली बार उन्होंने करीब 42 लाख मूल्य के 1200 ग्राम सोने की तस्करी की थी। कस्टम अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि तस्कर किससे सोना लाए थे और कहां खपाया जाना था। जालंधर निवासी आरोपितों के पास 75 लाख 14 हजार रुपये कीमत का सोना बरामद हुआ है। दोनों तस्कर बैंकाक से दिल्ली आए थे।

Scroll to Top