फगवाड़ा(दिनेश शर्मा)
जालंधरके मशहूर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स व स्कूल डिप्स एजुकेशन में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकार में जाता दिखाई दे रहा है। यह सब इसलिए हो रहा है कि डिप्स प्रबंधकों द्वारा पंजाब नेशनल बैंक कपूरथला के सर्कल ऑफिस का 29 करोड़ रुपए का ऋण नहीं चुकाया गया है। पीएनबी बैंक द्वारा अपने ऋण की भरपाई के लिए डिप्स एजुकेशन चेन की नीलामी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और 29 जून 2019 को सुबह 11:00 बजे डिप्स एजुकेशन की नीलामी कर बैंक अपना पैसा रिकवर करेगा। डिप्स एजुकेशन के चेयरमैन गुरबचन सिंह पुत्र दर्शन सिंह, तरविंदर सिंह पुत्र गुरबचन सिंह, श्रीमती प्रीत इंदर कौर पत्नी तरविंदर सिंह, श्रीमती जसविंदर कौर पत्नी गुरबचन सिंह निवासी 562 मॉडल टाउन जालंधर और जसमीत कौर निवासी 84 न्यू जवाहर नगर के नाम लोन की राशि निकल रही है। जानकारी के अनुसार डिप्स प्रबंधकों द्वारा साहिबजादा अजीत सिंह एजुकेशन ट्रस्ट 191 अमन हाउस गुजराल नगर जालंधर व डिप्स के स्कूलों के नाम पर ऋण उठाया था, जोकि इन्होंने समय पर इसका भुगतान नहीं किया। इसीलिए बैंक ने कानूनी प्रक्रिया करते हुए अपनी 29 करोड़ रुपए की राशि रिकवर करने के लिए डिप्स स्कूलों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर डिप्स स्कूलों की नीलामी होती है तो उस में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकार में जा सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले भी डिप्स स्कूल कई बार विवादों में रह चुका है वह चाहे सीबीएसई की रेड हो या बच्चों की फीसों में बढ़ोतरी का मामला। अब देखना यह है कि डिप्स प्रबंधक बैंक की नीलामी से पहले ऋण चुका पाते हैं या डिप्स स्कूलों की नीलामी बैंक द्वारा कर दी जाएगी।

Scroll to Top