जालंधर(हलचल नेटवर्क)
शताब्दी एक्सप्रेस (12009) मुंबई-अहमदाबाद में मंगलवार सुबह बासी ब्रेड-बटर खाने से कई यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई और उलटी भी शुरू हो गई। सूरत स्टेशन पर डॉक्टर बुलाए गए और यात्रियों का इलाज किया गया। जानकारी के मुताबिक, इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। पता चला कि यात्रियों को जो ब्रेड-बटर दिए गए थे, वो एक्सपायर्ड डेट के थे। कुछ दिन पहले भी इसी ट्रेन में यात्रियों ने ऐसी ही शिकायत की थी।
रेलवे ने कार्रवाई करते हुए ट्रेन में खाना मुहैया कराने वाले कैटरिंग ठेकेदार पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और ठेका खत्म करने का नोटिस जारी कर दिया है। IRCTC के एक अधिकारी को सस्पेंड किया गया है। बचे खाने के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। रेलवे का कहना है कि यह फूड पॉइजनिंग नहीं बल्कि ब्रेड-बटर की खराब क्वॉलिटी से संबंधित मामला था।

Scroll to Top