जालंधर(विशाल कोहली)
स्थानीय बल्टन पार्क में चल रही मजेस्टिक क्रिकेट क्लब और भगत क्रिकेट क्लब के बीच 3 मैचों की टी- 20 सीरिज़ का आज दूसरा मैच खेला गया, जिसमें भगत क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत पहले बलेबाज़ी का निर्णय लिया, भगत क्रिकेट क्लब के ओपनर्स ने एक बार फिर अच्छी सांझेदारी कर अच्छा स्टार्ट दिया। ओपनिंग सांझेदारी टूटते ही मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के गेंदबाज़ों ने लय में आते हुए अच्छी लाइन की गेंदबाज़ी कर किसी और बलेबाज़ को क्रीज़ पर ज़्यादा टिकने का मौका नहीं दिया और छोटे अंतराल में विकेट्स चटकते रहे। भगत क्रिकेट क्लब अपने निर्धारित 20 ओवरों में 156 रन ही बना सकी। मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के गेंदबाज़ों का योगदान इस प्रकार रहा:- सौरव (जूनियर) 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट, अक्षय जैन ( गुगु) 2 ओवर में 14 रन, कशिश 1 ओवर में 16 रन, जतिश कश्यप 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट, चन्दन 2 ओवर में 15 रन, संदीप 2 ओवर में 21 रन, सौरव जैन 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट, कमल 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट।
157 रनों के लक्षय को मजेस्टिक क्रिकेट क्लब ने 15.4 ओवरों में ही मात्र दो विकेट खो कर आसानी से हासिल कर लिया, जिसमें ओपनिंग करने गए जतिश कश्यप ने 40 गेंदों 60 रन जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए, कमल ने 45 रन 28 गेंदों में जिसमे उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया, अक्षय जैन ने 9 गेंदों में 22 रन इस इनिंग में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया।
जतिश कश्यप मैन ऑफ द मैच चुने गए।