जालंधर(योगेश कत्याल)
दा होलसेल क्लॉथ जालंधर डीलर एसोसिएशन रजिं की ओर से प्रॉपर्टी टैक्स का कैंप पीर बोतला बाजार में प्रधान रमन अरोड़ा की अध्यक्षता में लगवाया गया, जिसमें सभी दुकानदारों ने अपना बकाया टैक्स जमा करवाया, इस कैंप में नगर निगम जालंधर के इंस्पेक्टर सुनील शर्मा, लवली नरूला, सचिन कुमार ने दो लाख रुपये की प्रॉपर्टी टैक्स को इकट्ठा किया,
इस दौरान जालंधर के मेयर जगदीश राज राजा ने रमन अरोड़ा का आभार व्यक्त किया, इस मौके पर प्रधान रमन अरोड़ा, सरदार नरवीर सिंह, अशोक पंछी, दर्शन लाल अहूजा, रविंदर तीर, रमनदीप सिंह, कपिल आहूजा आदि मौजूद थे