जालंधर(विनोद मरवाहा)
ट्रेन (Train) से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. आधार कार्ड (Aadhaar Card) के जरिए ट्रेन से यात्रा करना आसान हो जाएगा. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन करने पर 12 टिकट बुक कराने सुविधा देती है. बता दें कि ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए आधार अनिवार्य नहीं है. लेकिन बिना आधार कार्ड के आप महीने में सिर्फ 6 टिकट ही बुक सकते हैं.
ऐसे आधार करें अपडेट
>> IRCTC से अपना आधार नंबर लिकं करने के लिए यूजर को अपने IRCTC अकाउंट में जाना होगा.
>> इसके बाद माय प्रोफाइल में जाकर अपडेट आधार पर क्लिक करना होगा.
>> इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
>> इस ओटीपी को आईआरसीटीसी पर डालना है.
>> इस तरह आपका आधार नंबर IRCTC अकाउंट से लिंक हो जाएगा.
>> इसके बाद आप एक महीने में 12 टिकट बुक कर पाएंगे.