जालंधर(हलचल नेटवर्क)
बुलेट बाइक से पटाखे बजाने पर पुलिस ने सख्ती से रोक लगा रखी है। लेकिन लोग कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। शनिवार को अमृतसर गुमटाला बाइपास पर ऐसा ही कुछ वाक्या देखने को मिला। आरोपितों ने चालान करने वाले पुलिस कर्मी से बदतमीजी ही नहीं की बल्कि उसकी वर्दी तक फाड़ दी। ट्रैफिक पुलिस के सविदर सिंह को कैंटोनमेंट थाने से पुलिस फोर्स मंगवाकर तीनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवानी पड़ी। लेकिन आरोपित पुलिस बल के आने से पहले बुलेट पर सवार होकर फरार हो गए।
एएसआइ सविदर सिंह के बयान पर अनृतसर कैंटोनमेंट थाने की पुलिस ने दमन, उसके पिता गुरमीत सिंह और मां के खिलाफ केस दर्ज किया है।