जालंधर(रोहित शर्मा)
मजेस्टिक क्रिकेट क्लब और गोबिंद क्रिकेट क्लब के बीच लाडोवाली रोड़ ट्रेनिंग कॉलेज में मैच खेला गया। टॉस जीतकर मैजेस्टिक क्रिकेट क्लब के कप्तान अमोल चढ़ा ने पहले बलेबाज़ी करने का फैसला लिया। कशिश और नेगी मजेस्टिक क्रिकेट क्लब की तरफ से ओपनर के तौर पर बलेबाज़ी करने उतरे, और उन्होंने पहले विकेट के लिए 26 रनों की सांझेदारी निभाई। इसके बाद तीसरे नम्बर पर बलेबाज़ी करने उतरे रिककी संधू जो कि मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के आल राउंडर हैं उन्होंने 18 गेंदों में 23 रन बनाए, अक्षय जैन ने 9 गेंदों में 16 रन बनाए, सात विकेट गिरने के बाद सौरव जैन और रोहित शर्मा ने मजेस्टिक क्रिकेट क्लब की लड़खड़ाती पारी को संभाला और 50 रनों की महत्वपूर्ण सांझेदारी निभाई। और गोबिंद क्रिकेट क्लब को 142 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे गोबिंद क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 20 ओवरों में मात्र 140 रन ही बना सकी। मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के गेंदबाज़ जतिष कश्यप ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट, कमल ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया, सौरव जैन ने 4 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट, रिककी संधू ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए, नगेन्द्र ने 4 ओवर में 33 रन दिए। जिसकी बदौलत मजेस्टिक क्रिकेट ने 2 रनों से महत्वपूर्ण जीत हासिल की।
मैच के मैन ऑफ द मैच रहे सौरव जैन जिन्होंने मजेस्टिक क्रिकेट क्लब को एक और महत्वपूर्ण जीत दिलाई।

Scroll to Top