जालंधर(हलचल नेटवर्क)
लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खोलने के लिए जयपुर, सांगोद कोटा से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने बीते दिनों बेतुके तर्क रखे। उन्होंने कहा कि शराब से काेराेना थमेगा। इसलिए ठेके खाेले जाएं। विधायक भरत सिंह ने ताे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस संबंध में पत्र भी लिखा है, जिसमें शराब के समर्थन में कई तर्क भी दिए। उधर, लाडपुरा के पूर्व भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत ने भी कहा कि जंग में जीतने के लिए शराब जरूरी है। विधायक भरत सिंह ने लिखा कि जब अल्काेहल से हाथों को धाेने पर कोरोना वायरस खत्म हो सकता है तो पीने वाले के गले से वायरस ही साफ होगा। उन्होंने लिखा कि हाथ से बनी शराब पीकर जान गंवाने से तो अच्छा है कि शराब की दुकानें खोली जाएं। सरकार शराब की दुकानें खोल दे। इससे शराब पीने वालों को शराब मिलेगी और सरकार को राजस्व भी मिलेगा।