जालंधर( हलचलनेटवर्क)
गत रात गुरदासपुर जिले के गाँव ढिलवांके पूर्व अकाली सरपंच दलबीर सिंह ढिलवां का गाँव के ही कुछ लोगों ने गोलियाँ मार कत्ल कर दिया। हासिल जानकारी मुताबिक दलबीर को ज़ख़्मी हालत में हस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उस ने दम तोड़ दिया। अब बटाला के सिवल हस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मुलजिमों ख़िलाफ़ कत्ल का केस दर्ज किया गया है। इस मामलो की जांच पुलिस की तरफ से जा रही है। दलबीर सिंह ढिल्लवां को गोली मारने के बाद कातिलों ने तेजधार हथियारों का प्रयोग करते उस की टांगें तोड़ दीं। पुलिस ने सात लोगों के ख़िलाफ़ धारा 320 आइपीसी (कत्ल) और आर्म्स एक्ट की अलग -अलग धारायें के अंतर्गत केस दर्ज किया है। मुलजिमों में बलविन्दर सिंह, मेजर सिंह और मनदीप सिंह के इलावा चार अनजाने व्यक्ति शामल हैं। यह केस बटाला पुलिस जिले के कोटली सूरत मल्ली थाने के अधीन आता है। पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया और माझा (यूथ विंग) के इंचार्ज रवि करन काहलों समेत अकाली दल के नेताओं ने दावा किया कि यह कत्ल “कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का काम था।
उधर, बटाला के एसएसपी ओपिन्दरजीत सिंह ने इस से इन्कार करते कहा कि यह जुर्म किसी प्लानिंग वाला नहीं था और उसी समय हुए किसी विवाद के बाद किया गया है। एसएसपी ने कहा कि दोषियों का पता लाने के लिए पाँच टीमों का गठन किया है।