फगवाड़ा( जोगिन्दर गुप्ता)
गोबिन्दपुरा समीप रेलवे लाईनों पर ट्रेन नीचे आ कर इ क व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतक की पहचान अश्वनी कुमार पुत्र प्यारा लाल निवासी गाँव खोथड़ा के तौर पर हुई है। इस दौरान मृतक के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि मृतक लड़का अजय कुवांरा था और वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उन बताया कि खुदकुशी करन के कारणों बारे अभी कोई पता नहीं लग सका। इस सम्बन्धित रेलवे चौकी पुलिस ने बताया कि उन को सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। पुलिस ने लाश को कब्ज़े में ले कर कार्यवाही कर कर लाश परिवार वालों के हवाले कर दी है।