मुजफ्फरपुर(हलचल नेटवर्क)
अमृतसर ट्रेन हादसे में आरोप प्रत्यारोप के बीच बिहार की एक अदालत में पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हादसे पर रेलवे और पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट में सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी की ओर से दर्ज शिकायत में हादसे के लिए नवजोत कौर और दशहरा कार्यक्रम के आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया गया है। हाशमी ने अदालत से नवजोत कौर और आयोजकों पर केस दर्ज करने की अपील की है। कोर्ट तीन नवंबर को शिकायत पर सुनवाई करेगा। इस दर्दनाक हादसे में बिहार के कई लोग मारे गए थे। इस बीच, एनएचआरसी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पंजाब के मुख्य सचिव और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को नोटिस जारी कर तलब किया है। एनएचआरसी ने जवाब दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का वक्त दिया है।
एनएचआरसी ने अपने बयान में कहा है कि यह पीड़ितों के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला है। राज्य सरकार से उम्मीद की जाती है कि वह आयोग को पीड़ित परिवारों के पुनर्वास और राहत को दी गई मदद के साथ ही अस्पतालों में घायलों के इलाज की स्थिति की जानकारी भी देगी।