जालंधर(हलचल नेटवर्क)
कुछ पुलिसकर्मी बीती रात वकील अमरिंदर उप्पल और उसके परिवार को जबरदस्ती कत्थूनंगल टोल प्लाजा से कथा नगर थाने ले गए। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने वकील के साथ थाने में मारपीट की। जब परिवार के सदस्यों ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई। पुलिस की पिटाई से जख्मी हुए वकील को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बार एसोसिएशन के प्रधान विपन ढंड ने एसएसपी देहाती विक्रम दुग्गल से गुहार लगाई गई कि आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।
बार एसोसिएशन के प्रधान विपन ढंड ने बताया कि अमृतसर बार एसोसिएशन के सदस्य वकील अमरिंदर उप्पल रविवार रविवार की रात परिवार के साथ अमृतसर लौट रहे थे। कत्थूनंगल टोल प्लाजा पर कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। कार की तलाशी का बहाना करते हुए परिवार को परेशान करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो पुलिस कर्मी उन्हें परिवार सहित थाने में ले गए। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनसे मारपीट की। जब परिवार ने विरोध किया तो उनसे भी भी र्दुव्यवहार किया। किसी तरह गुहार लगाते हुए परिवार ने अमरिंदर उप्पल को थाने से निकाल सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच करवाएंगे।