जालंधर(विशाल कोहली)
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का ऑटोमोबाइल सेक्टर पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। ज्यादातर कंपनियों की सेल पिछले महीने शून्य रही। ऐसे में सभी कंपनियां अपनी सेल को बूस्ट करने के लिए नई स्कीम ला रही हैं। अब मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ग्राहकों के लिए नई स्कीम लाई है। इस स्कीम के तहत कंपनी अपने रिटेल कस्टमर्स को डीलरशिप नेटवर्क के जरिए कार लीज पर उपलब्ध कराएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस स्कीम पर लगभग एक साल से काम कर रही है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया, ‘मौजूदा परिस्थिति में ऐसी सर्विस लॉन्च करना मारुति के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, अर्बन कस्टमर्स वीकल लीजिंग मॉडल को प्राथमिकता दे सकते हैं।’ अर्बन मार्केट में कार सेल को ऐसी स्कीम एक नया आयाम दे सकती है।
यूरोप और अमेरिका में पॉप्युलर है वीकल लीजिंग
वीकल लीजिंग स्ट्रैटिजी अमेरिका और यूरोप जैसे विकसित बाजारों में काफी पॉप्युलर है। अब भारत में यह सर्विस उपलब्ध होगी। कंपनी कॉर्पोरेट्स के लिए कंपनी पहले ही वीकल लीजिंग सर्विस ला चुकी है जिसे ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था।
यूरोप और अमेरिका में पॉप्युलर है वीकल लीजिंग
वीकल लीजिंग स्ट्रैटिजी अमेरिका और यूरोप जैसे विकसित बाजारों में काफी पॉप्युलर है। अब भारत में यह सर्विस उपलब्ध होगी। कंपनी कॉर्पोरेट्स के लिए कंपनी पहले ही वीकल लीजिंग सर्विस ला चुकी है जिसे ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था।